Breaking

Saturday, 17 December 2022

December 17, 2022

Best Part Time Work | Copy Paste Work 2023 And Earn Real Money, Nblik App

Nblik is a free to download community platform. In this world where everyone is getting separated, we provide you a space to connect with like-minded people who share your interests.

NbliK wants people to find their interests, challenge their curiosity and enhance them in order to carve the possibilities to bring a change in within themselves and their communities. We aim to be India’s best blogging and discussion app, where you can be vocal about your interests.
Be it your hobby, passion, side-job or profession, we have got a place for you. Find communities created by others where you would like to participate, or make your own.

Are you a community leader/content creator who is struggling with monetization opportunities? We present you an opportunity to penetrate, grow and monetize with an audience from cities, towns or villages who are new internet users and finding it difficult to find communities in their vernacular languages.

NbliK is already available in 4 languages: English, Hindi, Bengali and Telugu.
Share your views, write, create, debate and discuss. Make lifelong connections and supportive networks. Increase productivity and time management.

Write, read, discuss, create and join the best communities in various categories, including:
Books & Literature
Business & Finance
Career & Jobs
Computer Science & Data Science
NFT, Blockchain & Crypto
Start-ups & Entrepreneurship
Family & Parenting
Food & Cookies
Arts, Hobbies & fun
Fashion, Relationships, Health, Lifestyle & Life Experience
Movies, TV Series & Sports
Entertainment, News & Journalism
Travel & Photography
Writing, Poetry & Short Stories
Politics & Religion
Science, Tech & Space Exploration
and many more.

Other applications and social media outlets rarely give you the option to actually interact with your audience. It is either boasting of achievements or creator-and-consumer system. Here, you can make lifelong connections and supportive networks. Increase productivity and time management, at the same time.


We are 100% secure and ad-free.

Join us at NbliK – India’s own knowledge driven community app!

Friday, 9 December 2022

December 09, 2022

Form Filling Work करो पैसे कमाओ - Best Work From Home Job | Online Job | Part Time Work For Students

 नमस्कार दोस्तों, हम अक्सर देखते है की कई युवा और लोग ऑनलाइन और घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचते है। आज बाज़ार में ऐसी कई कंपनी है जो ऑनलाइन सुर्वे के भी पैसे देती है और आपको कुछ आसान से सवालों का जवाब देना है और उससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। 

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की केवल सवालों के जवाब देकर ही पैसे कमाए जा सकते है ? तो हमारा जवाब है हाँ, क्योंकि हम आपको जो वेबसाइट बता रहे है उस वेबसाइट पर केवल आप सर्वे का जवाब देकर ही पैसे कमा सकते है। 

आईये जानते है उस वेबसाइट के बारे में जहा आप केवल कुछ सवालों का जवाब देकर ही पैसे कमा सकते है और उन पैसों को अपने बैंक खातें में या Paytm, Paypal मे ले सकते है। इसमें कम से कम पैसे निकालें की राशि 500 रूपये है और अधिकतम राशि निकालने की कोई सीमा नही है। 

Online survey से कैसे पैसे कमायें?

कई बार यह देखा गया है की कई कंपनी होती है जो अपने किसी नये प्रोडक्ट को निकालने से पहले या पहले से बाज़ार में उपलब्ध प्रोडक्ट की जानकारी लोगो से जानने के लिए कई तरह से और कई तरह के सर्वे करवाती है। 

सर्वे करवाने के लिए वो कई सारी कंपनी का चुनाव करती है जो उनके लिए सर्वे करवाती है। ऐसे में अगर आप भी सर्वे कर के या कुछ सवालों का जवाब देकर पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको हम एक वेबसाइट के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 

Toluna Website की मदद से कमाए पैसा -

हम जिस वेबसाइट की बात करते है उसमे से यह एक अच्छी वेबसाइट है जो Toluna Website के नाम से जानी जाती है। इस वेबसाइट पर आपको केवल एक सर्वे करना होता है और कुछ आसान से सवालों का जवाब देना होता है। 

इस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद ही इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। उन कमायें हुए पैसों को आप उन पैसों को अपने बैंक खाते ने में भी मंगवा सकते है। 

Toluna में अकाउंट कैसे बनाये? 

Toluna वेबसाइट पर अगर आप अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको इन प्रोसेस को Follow करना होता है। यह है वो तरीका जिससे आप अपना अकाउंट आसानी से बना सकते है। 

  • Step 1 - इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है। यह है वो वेबसाइट है। 

  • Step 2 - इस वेबसाइट के होमपेज पर आते ही यहाँ पर एक Option Register के नाम से मिल जाता है। इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पर आ जाते है। 

  • Step 3 - इस पेज पर आने के बाद एक नया पेज खुल जाता है, इस पेज पर एक फॉर्म होता है जिसमे आपको कुछ सामान्य जानकारी भरनी होती है। इस जानकारी में अपने देश का नाम भारत, आपका नाम, जन्म तारीख, अपना लिंग भरना होता है और उसके बाद इसमें रजिस्टर करना होता है। 

  • Step 4 - रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद Next पर आना होता है। 

  • Step 5 - अगले पेज पर आते ही आपको इसमें अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और अपना यूजर नाम डालना होती है। इस आईडी में आपको अपना ईमेल एड्रेस वही लिखना होता है जो वर्तमान में शुरू है। 

इसके बाद इस फॉर्म को आप सबमिट कर दे, सबमिट करने के बाद उसो ईमेल आईडी पर एक मेल आता है जिसमे Verification code आता है और उस कोड की मदद से आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होता है। जैसे ही वेरीफाई करते है तो उसके बाद इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाता है। 

इसके बाद आपको लॉग इन पेज पर आना होता है और इस वेबसाइट में लॉग इन करना होता है। लॉग इन करने के लिए आप ईमेल आईडी और यूजर नाम के साथ पासवर्ड डाल सकते है और लॉग इन कर सकते है। 

लॉग इन करने के बाद आगे के प्रोसेस के बारे में को Follow करना होता है। 

Toluna पर Survey कैसे पूरा करें?

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर लॉग इन करते है तो उसके बाद इसमें डैशबोर्ड पर ही एक नए आप्शन मिल जाता है जो की Survey के नाम से होता है। इस पेज पर आना होता है। इस पेज पर आते ही आपको इसमें कई तरह के Survey और Form filling के आप्शन मिल जाते है जिनकी मदद से आपको उन फॉर्म को भरना होता है और सर्वे करना होता है। 

सर्वे करने के बाद उस सर्वे से कुछ पॉइंट मिलते है, उन पॉइंट को पैसों में बदल कर काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। इसमें 51000 Points पर 500 रुपये मिलते है जिन्हें आप Paypal से जरिये अपने बैंक खाते में ले सकते है या Amazon या Flipkart Gift voucher के जरिये भी ले सकते है। 

Toluna से पैसे कैसे निकालें?

अगर आपको लगता है की आपके खातें में 51 हजार पॉइंट हो चुके है और उसको आप पैसों में बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले इस वेबसाइट में लॉग इन करना होता है। और इसमें Redeem के पेज पर आना होता है। इस पेज पर आपके जैसे ही 51 हजार या उससे अधिक पॉइंट हो जायेंगे तो उनके हिसाब से पैसें आपको भेज दिए जायेंगे जिन्हें आप अपने खातें में ले सकते है। 

Final Words 

इस आर्टिकल में बताई गई वेबसाइट के बारे में आपके मन में कोई शंका हो तो उसे आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते है। इस आर्टिकल को दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें। 


Wednesday, 24 August 2022

August 24, 2022

New Release Movie Kaise Dekhe Mobile Me, Top 5 Movies

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे कि आप New Release Movie को कैसे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं साथ में हम आपको वर्तमान समय में चल रहे पांच मूवी के बारे में बताएंगे सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कुछ विभिन्न एप्स डाउनलोड करने होते हैं, जिनमें यह मूवी देखी जा सकती है लेकिन पूरे विस्तार से पढ़ने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

अगर आप भी मेरे जैसे यूट्यूब पर या गूगल पर सर्च कर रहे हो NEW RELEASE MOVIE KAISE DEKHE तो बिल्कुल आप सही आर्टिकल पर आ चुके हो इस आर्टिकल को पढ़ते-पढ़ते आपको जानकारी हो जाएगी की नNEW RELEASE मूवी कैसे देखें कैसे डाउनलोड करें।

New Release Movie देखने के लिए आपको सबसे पहले एक मोबाइल फोन एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी, नीचे दिए गए सभी स्टाफ को आप को फॉलो करना है और आपको समझ में आ जाएगा कैसी New Release Movie को देखेंगे।

YouTube-

जी हां दोस्तों यूट्यूब पर भी आप New Release Movie देख सकते हो यूट्यूब पर ऐसे विभिन्न चैनल है जिन पर न्यू मूवी अपलोड की जाती है आप सभी बिना कोई सब्सक्रिप्शन लिए बिना मेंबर बने फ्री में यूट्यूब पर उन चैनल द्वारा New Release Movie देख सकते हैं इनमें से कुछ चैनल के नाम हम आपको बता रहे हैं जैसा कि Goldmines Television, BollyKicks, Shemaroo जैसे कई चैनल यूट्यूब पर मौजूद है।


Top 5 Free Movies And Web Series App 2022

भारत में मोबाइल पर Web Series Download करने के लिए आपके पास कई सारी एप्लीकेशन है जिसके बारे में आप आगे समझ सकते है - 

Voovi App

हमारी इस सूची में सबसे पहली एप्लीकेशन है Voovi जो की एक अच्छी एप्लीकेशन मानी जाती है। इस एप्लीकेशन पर आप एकदम फ्री कई वेब सीरीज देख सकते है। हालांकि यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से मुफ्त नही है। इस एप्लीकेशन पर bollywood भी नही साउथ इंडियन की भी कई सारी मूवी को आप देख सकते है। 

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देख सकते है। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। इस पर ना केवल हिंदी बल्कि अंग्रेजी में भी कई सारी वेब सीरीज आप देख सकते है। 

Mzaalo 

हमारी इस सीरीज में यह एप्लीकेशन दुसरे नंबर पर आती है। इस एप्लीकेशन से भी आप एकदम फ्री में वेब सीरीज देख सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर ना केवल हिंदी में बल्कि और भी कई अन्य भाषाओं में आप वेब सीरीज देख सकते है। 

यह एप्लीकेशन भले ही फ्री में वेब सीरीज दिखाती है लेकिन इस एप्लीकेशन पर काफी अच्छी - अच्छी वेब सीरीज आती है जिसे आप देख सकते है। इतना ही नही, इस एप्लीकेशन पर मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए आपको रिवॉर्ड भी मिलते है। 

वही अगर आप इस वेब सीरीज से Paid Subscription लेना चाहते है तो उसके लिए भी आप्शन आपको दिया जाता है। इस एप्लीकेशन और भी कई सारे फीचर है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और अपनी पसंद की मूवी देख सकते है। यह एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

MX player

हमारी इस एप्लीकेशन की सूची में यह तीसरे नंबर पर है। इस एप्लीकेशन के बारे में कौन नही जानता है। अगर आप फ्री में वेब सीरीज देखने का प्लान कर रहे है तो उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन का चुनाव सबसे पहले करना चाहिए। इस एप्लीकेशन पर एक से बढ़कर एक शानदार मूवी देख सकते है। इसके साथ ही कई सारी वेब सीरीज देख सकते है। 

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन के साथ - साथ एक वेब एप्लीकेशन भी है। इसमें आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा और भी कई भाषाओं में मूवी देख सकते है। इसके अलावा इस पर वेब सीरीज भी देख सकते है। इस एप्लीकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म पर हर रोज नई - नई मूवी आती रहती है जिन्हें आप देख सकते है। 

CinePrime

हमारी इस सूची में चौथे नंबर एक और शानदार मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर भी की सारे वेब सीरीज और मूवीज आती रहती है जिन्हें आप देख सकते है। इस एप्लीकेशन मूवी को  देखने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Install करना होता है।  

इस मोबाइल एप्लीकेशन को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इस एप्लीकेशन पर ना केवल हिंदी बल्कि अंग्रेजी भाषा के अलावा तमिल और तेलगु जैसी भाषाओँ में भी मूवी देखती जा सकती है। इसको डाउनलोड करे और फ्री में मूवी देखने का आनंद ले। 

OTTPlay

हमारी इस सूची में सबसे अंतिम पायेदान पर हमने इस एप्लीकेशन को रखा है। इस एप्लीकेशन पर भी कई सारी वेब सीरीज और मूवी देखी जा सकती है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल किया जा सकता है। 

इस मोबाइल एप्लीकेशन पर आप कई सारे शो भी देख सकते है जो की इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध है। वही मूवी और वेब सीरीज हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी देख सकते है। यह एकदम फ्री एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और मूवी देखने का आनंद ले सकते है। 

Sunday, 21 August 2022

August 21, 2022

Top 5 Free Web Series App 2022, Best WEB Series Apps

 भारत में बढती तकनीक के साथ ही मोबाइल को टीवी बनाने की कोशिश की जा रही है। यह वो सचमुच की टीवी नही है। हम बात कर रहे है OTT प्लेटफार्म ककी जहा पर हम कई सारी मूवी ऑनलाइन देख सकते है। सवाल यह है की कई सारे OTT Platforms मूवी दिखाने के पैसे लेते है। अगर हमे किसी मूवी को देखनी और डाउनलोड करनी है तो कैसे करेंगे? 

हम आपको आज ऐसी ही कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जहा पर आप वेब सीरीज पर मूवी देख भी सकते है और उसे अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है। यह सभी मोबाइल एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी। 

यह है वो एप्लीकेशन जहा से आप आसानी से मोबाइल में वेब सीरीज को डाउनलोड कर सकते है और उन्हें देख सकते है। इन सभी वेब सीरीज के यह सभी एप्लीकेशन है। इस आर्टिकल में आप पढ़ सकते है Top 5 Free Web Series Apps 2022 के बारे में विस्तार से - 

Top 5 Free Web Series App 2022

भारत में मोबाइल पर Web Series Download करने के लिए आपके पास कई सारी एप्लीकेशन है जिसके बारे में आप आगे समझ सकते है - 

Voovi App

हमारी इस सूची में सबसे पहली एप्लीकेशन है Voovi जो की एक अच्छी एप्लीकेशन मानी जाती है। इस एप्लीकेशन पर आप एकदम फ्री कई वेब सीरीज देख सकते है। हालांकि यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से मुफ्त नही है। इस एप्लीकेशन पर bollywood भी नही साउथ इंडियन की भी कई सारी मूवी को आप देख सकते है। 

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देख सकते है। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। इस पर ना केवल हिंदी बल्कि अंग्रेजी में भी कई सारी वेब सीरीज आप देख सकते है। 

Mzaalo 

हमारी इस सीरीज में यह एप्लीकेशन दुसरे नंबर पर आती है। इस एप्लीकेशन से भी आप एकदम फ्री में वेब सीरीज देख सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर ना केवल हिंदी में बल्कि और भी कई अन्य भाषाओं में आप वेब सीरीज देख सकते है। 

यह एप्लीकेशन भले ही फ्री में वेब सीरीज दिखाती है लेकिन इस एप्लीकेशन पर काफी अच्छी - अच्छी वेब सीरीज आती है जिसे आप देख सकते है। इतना ही नही, इस एप्लीकेशन पर मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए आपको रिवॉर्ड भी मिलते है। 

वही अगर आप इस वेब सीरीज से Paid Subscription लेना चाहते है तो उसके लिए भी आप्शन आपको दिया जाता है। इस एप्लीकेशन और भी कई सारे फीचर है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और अपनी पसंद की मूवी देख सकते है। यह एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

MX player

हमारी इस एप्लीकेशन की सूची में यह तीसरे नंबर पर है। इस एप्लीकेशन के बारे में कौन नही जानता है। अगर आप फ्री में वेब सीरीज देखने का प्लान कर रहे है तो उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन का चुनाव सबसे पहले करना चाहिए। इस एप्लीकेशन पर एक से बढ़कर एक शानदार मूवी देख सकते है। इसके साथ ही कई सारी वेब सीरीज देख सकते है। 

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन के साथ - साथ एक वेब एप्लीकेशन भी है। इसमें आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा और भी कई भाषाओं में मूवी देख सकते है। इसके अलावा इस पर वेब सीरीज भी देख सकते है। इस एप्लीकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म पर हर रोज नई - नई मूवी आती रहती है जिन्हें आप देख सकते है। 

CinePrime

हमारी इस सूची में चौथे नंबर एक और शानदार मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर भी की सारे वेब सीरीज और मूवीज आती रहती है जिन्हें आप देख सकते है। इस एप्लीकेशन मूवी को  देखने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Install करना होता है।  

इस मोबाइल एप्लीकेशन को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इस एप्लीकेशन पर ना केवल हिंदी बल्कि अंग्रेजी भाषा के अलावा तमिल और तेलगु जैसी भाषाओँ में भी मूवी देखती जा सकती है। इसको डाउनलोड करे और फ्री में मूवी देखने का आनंद ले। 

OTTPlay

हमारी इस सूची में सबसे अंतिम पायेदान पर हमने इस एप्लीकेशन को रखा है। इस एप्लीकेशन पर भी कई सारी वेब सीरीज और मूवी देखी जा सकती है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल किया जा सकता है। 

इस मोबाइल एप्लीकेशन पर आप कई सारे शो भी देख सकते है जो की इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध है। वही मूवी और वेब सीरीज हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी देख सकते है। यह एकदम फ्री एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और मूवी देखने का आनंद ले सकते है। 


Tuesday, 16 August 2022

August 16, 2022

Rakshabandhan Movie Full Review, How To Watch, How To Download

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। आप सभी को पता है 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन का पर्व था और भारत में रक्षाबंधन का पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी रक्षाबंधन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और रक्षाबंधन मूवी ने रिलीज होते है शानदार प्रदर्शन किया है। तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में रक्षाबंधन मूवी से संबंधित बाते विस्तार में बताते की है यह मूवी कैसे है, और आप इसे कहां देख सकते है, रक्षाबंधन मूवी को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आदि के बारे में हम विस्तार में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।

Raksha Bandhan Movie review in Hindi: 

भारत में भाई बहन के प्यार को अनमोल माना गया है, महाभारत में श्री कृष्ण को माता द्रौपदी ने कलाई में धागा बांधी थी उसी दिन से यह पर्व रक्षाबंधन मानने लगे, भारत में भाई बहन के असीम प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के सुअवसर पर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज हो गई है। तथा आपको बता दे की इस फिल्म को सिनेमाघरों में पहुंचने में लंबा वक्त लगा, इसके साथ ही कोरोना के चलते इसकी शूटिंग में काफी देरी हुई, इसके साथ ही कोविड के कारण रिलीज लगातार टलती रही है, तथा अब जब यह तय हुआ कि 11 अगस्त को यह सिनेमाघरों में पहुंच रही है, तब इसे अक्षय कुमार के एक ट्वीट की वजह से भारी विरोध झेलना पड़ा है, 

और आपको बता दे की यह मूवी आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है, और इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं, वहीं अक्षय कुमार की बहनों के किरदार में शिकारा फिल्म की एक्ट्रेस सादिया खतीब, सहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur), दीपिका खन्ना (Deepika Khanna) तथा स्मृति श्रीकांत (Smriti Srikant) निभा रही हैं, इस तरह से यह मूवी पूर्ण रूप से फैमिली ड्रामा, भाई बहन के प्रेम से भरा हुआ मूवी है, आप भी देखे है तब आपको इस मूवी को एक बार अवश्य देखना चाहिए।

रक्षाबंधन मूवी की कहानी :

यह मूवी एक भाई लाला केदारनाथ (अक्षय कुमार) और उसकी चार बहनों पर केंद्रित है और रक्षा बंधन की कमाई, दिल्ली के चांदनी चौक में लाल केदारनाथ गोलगप्पे तथा चाट की दुकान लगाता है। और चर्चा कहे या अफवाह ऐसी है कि उसकी दुकान पर को भी महिला गोलगप्पे खाती है, उस महिला को बेटा होता है। और उसने अपनी मरती हुई मां को वचन दिया था कि वह चारों बहनों की शादी के बाद ही खुद शादी करेगा। 

चारों बहनों की शादी तथा दहेज उनकी चिंता है। इसी बीच सबसे बड़ी बहन गायत्री (सादिया खातीब) की विवाह तय हो जाती है, और अपने बहन की शादी में वह अच्छा दहेज देता है तथा उसकी शादी धूमधाम से करता है। और इस तरह से शादी करवाता है, यही सब देख कर, और बहनों की शादी के इस वचन की वजह से लाला का उसकी प्रेमिका से रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।

मूवी का मुख्य उद्देश्य : 

यह मूवी परिवार तथा समाज के बीच उलझी कहानी है और रक्षा बंधन जोकि केवल अक्षय कुमार को कंधों पर लेकर आगे बढ़ती है, तथा आपको बता दे कि कहानी काफी बोर करती है, यह मूवी नयापन तलाशने वालों को निराश कर सकती है। आपको कहानी इतनी ज्यादा मेलोड्रामैटिक लगेगी कि आप स्टार प्लस या जी टीवी का कोई डेली सोप देख रहे है। राइटर कनिका ढिल्लन इस कहानी से खासा प्रभाव जमाने में फेल नजर आई हैं, 

और अक्षय कुमार का कॉमिक अंदाज कहीं कहीं गुदगुदाता है, पर जैसी ही आप उससे ज्यादा की अपेक्षा करेंगे तो निराशा हाथ लगेगी, और अक्षय के आगे भूमि और उनकी चारों बहनों का किरदार खो सा जाता है, लेकिन चारों बहनों के रोल में अदाकाराओं ने अच्छा काम किया है, अभिनय की बात की जाए तब किरदार अच्छे निभाए है, लेकिन यह मूवी और भी बेहतर हो सकता था।

रक्षाबंधन मूवी के स्टार कास्ट : 

• कास्ट : अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत आदि

• निर्देशक : आनंद एल. राय

• निर्माता : आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा

• लेखक : कनिका ढिल्लो और हिमांशु शर्मा

• संगाीत : हिमेश रेशमिया

दहेज प्रथा को चुनौती देती फिल्म :

आपको बता दे की वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी समस्या में से एक है दहेज प्रथा, और फिल्म रक्षा बंधन में समाज की जिस बुराई को प्रमुखता से दिखाया गया है वह है दहेज प्रथा है। आपको बता दे कि यह फिल्म दहेज प्रथा के खिलाफ एक चुनौती बनकर उभरी है और जिस तरह से दहेज प्रथा को फिल्म में दिखाया गया है, शायद इसे देखने के बाद लोग समझें और दहेज देना बंद कर देंगे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने इसे जिस तरह से पर्दे पर उतारा है, वह काबिले तारीफ है, और इस मूवी के माध्यम से दहेज देने और लेने पर प्रहार किया गया है, और एक भाई के फर्ज को दिखाया गया है किस तरह से एक भाई अपने बहन की ढोली उठवता है, और अपने मां को दिए गए वचन पर खरे उतरता है।

कैसी है एक्टिंग?

इस मूवी में अक्षय कुमार की एक्टिंग उनके बाकी फिल्म के जैसे कमाल नही किया है, और यदि हम फिल्म में एक्टिंग की बात करते है तब अक्षय की चारों बहनों खासकर उनकी बहन गायत्री (सादिया खतीब) की एक्टिंग दमदार है, और इसके साथ ही भूमि पेडनेकर तथा अक्षय की बाकि बहनों की एक्टिंग भी शानदार है, और खुद अक्षय कुमार ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है लेकिन फैन्स को अक्षय कुमार से काफी उम्मीद है उसमे अक्षय कुमार खरे नहीं उतरे, पर एक हिसाब से इस मूवी के सभी कास्ट ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।

बेहतरीन निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी :

आपको बता दे की रक्षाबंधन फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, और आपको बता दे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आनंद एल. राय कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए जाने जाते हैं, और फिल्म रक्षा बंधन में भी उन्होंने यही किया। तथा के.यू मेहनन ने फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं, और वहीं, बात करें लिरिक्स की, तो इरशाद कामिल ने फिल्म के गीतों को लिखा है तथा हिमेश ने अपने संगीत से उसे सजाया है, इस तरह से यह मूवी में बॉलीवुड के सभी लोगों ने अपना योगदान देकर, रक्षाबंधन मूवी को जीवंत बनाया है।

देखें या ना देखें : 

आप दर्शक है और आप इस फिल्म के साथ न्याय तभी कर सकते है जब आप इसे देखते है, और आपको यह फिल्म एक बार देखना चाहिए।  यह फिल्म रक्षा बंधन एक बेहतरीन कहानी लाई है, और फिल्म में भाई तथा बहन के बीच के पवित्र रिश्ते को दिखाया गया है, आज के समय में ना सिर्फ भाई-बहन को यह मूवी देखना चाहिए, बल्कि मुझे लगता है कि इस फिल्म को समाज के हर तबके को देखनी चाहिए, जिससे शायद कोई बदलाव आ पाए। आपको मूवी एक बार देखना चाहिए तभी आप इस मूवी के निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, संगीत अभिनय, और गीत आदि से रूबरू हो सकते है, और एक दर्शक ही सितारों को जज कर सकता है और कोई नही, कहानी को समझ सकता है।


Friday, 29 July 2022

July 29, 2022

Commonwealth Games 2022 Live, Birmingham 2022 Commonwealth Games India Broadcasting Rights Ten Sport

 Commonwealth Games 2022 नमस्कार दोस्तों, 28 जुलाई को बर्मिंघम इंग्लैंड के Commonwealth खेलों की शुरुआत हो चुकी है। इस खेल में कई देश के खिलाडी हिस्सा ले रहे है जो की अलग - अलग तरह के खेलों में पर्दार्पण करेंगे। इस खेल में भारत भी हिस्सा ले रहा है और भारत के भी कई खिलाडी इस खेल में अपना दमखम दिखने वाले है। 

हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है। इस लेख में आपको Commonwealth Games Schedule और इस खेल में खेलने वाले भारतीय खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है। वही यह भी बताएँगे की आप इन Games को Live कहा देख सकते है। इस लेख में आपको इससे जुडी पूरी जानकारी दी जा रही है। 

Commonwealth Games 2022

कामनवेल्थ Game में भारत की अब तक चौथी रैंक है। भारत अब तक चौथे नंबर पर है। इस Commonwealth Game में भारत के खिलाडी 66 पदकों के लिए इन खेलों में हिस्सा लेगी। इन खेलों में तीरंदाजी, कबड्डी, निशेनाबजी जैसे कई Game है। यह सभी खेल भारत के पारंपरिक Game है और इन सभी खेलों में भारत को दक्षता हासिल है। भारत के सभी खिलाडी कितने पदक जीतते है उनके बारे में देखा Interesting होगा।

Commonwealth Games Schedule

Commonwealth Schedule के बारे में देखे तो इस Game का Schedule कुछ इस तरह से रहेगा। यह पूरा Schedule इस तरह है जिसमे दिनाक वार खेलों की जानकारी है। इस खेल में तक़रीबन 205 भारतीय खिलाडी हिस्सा ले रहे है जो की कई अलग - अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। इस बार Commonwealth Game में Cricket भी हिस्सा है। भारत के सभी खेल 29 तारीख को भारतीय समय के अनुसार दिन में 1 बजे शुरू होंगे जो की रात में तक़रीबन 2।30 तक चलेंगे। खेलों का इस तरह से रहेगा Schedule - 

  • 1:00 PM: Lawn Bowl – Tania Choudhury in Women’s Sectional Play Round 1

  • 1:00 PM: Lawn Bowl – India vs New Zealand in Triple Sectional Play Round 1

  • 2:00 PM: Table Tennis – India vs South Africa Group 2 Match

  • 3:11 PM: Swimming – Kushagra Rawat in 400m Men’s Freestyle Heat

  • 3:25 PM: Cycling – Men’s 400m Team Pursuit Qualification

  • 3:30 PM: Cricket – India vs Australia Group A Match

  • 3:31 PM: Triathlon – Adarsh and Vishwanath in Men’s Individual Sprint Distance

  • 4:00 PM: Lawn Bowl – Men’s Triple Sectional Play Round 2 vs Scotland

  • 4:00 PM: Lawn Bowl – Tania Choudhury in Women’s Sectional Play Round 2

  • 4:03 PM: Swimming – Sajan Prakash in Men’s 50m Butterfly Heat

  • 4:12 PM: Cycling – Women’s team sprint qualification

  • 4:29 PM: Srihari Nataraj – Men’s 100m Backstroke Heat

  • 4:30 PM: Table Tennis – India vs Barbados Group 3 Match

  • 4:30 PM: Gymnastics – Yogeshwar Singh, Satyajit Mondal, Saif Tamboli in Men’s Artistic Qualification

  • 4:46 PM: Cycling – Men’s team sprint qualification

  • 5:00 PM: Boxing – Shiva Thapa in Round of 32

  • 6:30 PM: Badminton – India vs Pakistan Mixed Doubles

  • 6:30 PM: Women’s Hockey – India s Ghana

  • 7:00 PM: Triathlon – Sanjana and Pragnya Mohan in Women’s Individual Sprint Distance

  • 7:30 PM: Lawn Bowl – Women’s Fours sectional play Round of 32 India vs Cook Islands

  • 8:30 PM: Table Tennis – India vs Fiji Women’s Group 2 Match

  • 9:50 PM: Cycling – Men’s team 4000m Pursuit Final

  • 10:25 PM: Cycling – Women’s team 4000m Pursuit Final

  • 10:30 PM: Lawn Bowl – India vs Falkland Islands Men’s Pair Sectional Play Round 2

  • 10:33 PM: Cycling – Men’s team Sprint final

  • 11:00 PM: Table Tennis – India vs Singapore Men’s team Group 3 Match

  • 11:00 PM: Squash – Anahat Singh Women’s Single Round of 64

  • 11:45 PM: Squash – Abhay Singh Men’s Single Round of 64

Commonwealth Game Live कहा देखे ?

इन खेलों को आप Live कहा देख सकते है ? इसके बारे में भी आपको जानकारी दे देते है। इन सभी खेलों को आप टीवी में Sony group of channel पर देख सकते है यानी Sony Max, Sony Sports, Sony ESPN, Sony Ten1, Sony Ten2, इत्यादि चैनल पर देख सकते है। 

इसके अलावा अगर आप इन खेलों को मोबाइल में देखना चाहते है तो उसके लिए Jio TV पर देख सकते है। इन खेलों को हिंदी में देखने के लिए आप टीवी पर Sony Ten3 पर देख सकते है। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Commonwealth Games 2022 के बारी में बताया गया है जिसमे इन खेलो ने Schedule के बारे में विस्तार से बताया है। हम उम्मीद करते है की हमारे देश के खिलाडी इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करे और सभी खिलाडी अपने देश के लिए गोल्ड मैडल लाये।


Thursday, 21 July 2022

July 21, 2022

MarsAPI : Free Mai Instagram Follower Kaise Badaye

 नमस्कार दोस्तों, Instagram की प्रोफाइल को ग्रो करने के लिए हमारे पास ऐसे कई टूल उपलब्ध है जिसकी मदद से हम अपने Instagram Account पर बेहद ही आसानी से प्रोफाइल पर Followers और प्रोफाइल पर अपलोड की गई पोस्ट पर लाइक और कमेंट बढ़ा सकते है। 

हम इस लेख में आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आप समझ सकते है की हम किस तरह से अपनी प्रोफाइल पर इस टूल की मदद से आसानी से Follower बढ़ा सकते है।

आईये जानते है इस टूल के बारे में विस्तार से और इस लेख में हम समझते है की आप किस तरह से अपनी प्रोफाइल को ग्रो कर सकते है। आईये जानते है इस टूल MarsAPI के बारे में विस्तार से 

MarsAPI

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी प्रोफाइल को बेहद ही आसानी से बूस्ट कर सकते है। यह एक सॉफ्टवेर बेस्ड टूल है जिसकी मदद से आपको एक अच्छा आप्शन मिलता है जिसमे आप Instagram Profile पर Followers और पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते है। 

यह एक AI बेस्ड टूल है जिस पर एक क्लिक में आप अपनी प्रोफाइल को ग्रो कर सकते है। इस टूल का इस्तेमाल कर के ना केवल आप अपनी प्रोफाइल पर Followers ला सकते है बल्कि Instagram पर अपलोड की गई फोटो पर लाइक और कमेंट के साथ विडियो पर व्यू भी ला सकते है। 

इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कई और अन्य आप्शन मोजूद है जैसे पोस्ट पर लाइक लाना एक आम बात है और एक बेहतरीन आप्शन और भी है जैसे पोस्ट पर कमेंट करवाना भी एक ख़ास आप्शन है। ऐसी ही कई सर्विसेज इस टूल पर दी जाती है। यह एक बेहतरीन टूल है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है वो भी बेहद ही आसानी से।

यह एक कंप्यूटर पर आधारित टूल है जिसके आधार पर हम काफी आसानी से अपनी प्रोफाइल को बूस्ट कर सकते है। इसके अलावा इस टूल की और भी कई तरह की सर्विसेज है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और उसके आधार पर ही इन सब के बारे में आप अपनी प्रोफाइल को बूस्ट कर सकते है। 

MarsAPI सर्विसेज

इस टूल पर दी जाने वाली यह सर्विसेज कुछ इस प्रकार है। इस टूल पर जो भी सर्विस दी जाती है वो इस प्रकार है - 

यह एक एप्लीकेशन है जो की मोबाइल में इनस्टॉल करनी होती है। इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में ही इनस्टॉल कर सकते है। इसके बाद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर के आप इस टूल पर दी गई सर्विस इस प्रकार है -

Followers

इस टूल पर दी जाने वाली सर्विसेज में यह सबसे मुख्य है। इस टूल का इस्तेमाल कर के आप अपनी प्रोफाइल पर आसानी से Followers बढ़ा सकते है। इस टूल की मदद से डेटाबेस के आधार पर आपको Followers इत्यादि देते है। 

यह इस टूल की सबसे अच्छी और ख़ास सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और इतना ही नही इस टूल का इस्तेमाल करने के बाद आपको इसकी मदद से बेहद ही आसानी से Followers मिल जाते है और वो भी एक ही सेकंड में। 

Like - 

इस टूल की मदद से दी जाने वाली एक और सर्विस है जो की आपको आपकी पोस्ट पर लाइक दिया जाता है। इस टूल पर की मदद से आपकी प्रोफाइल पर अपलोड की गई पोस्ट पर लाइक लाना एकदम आसान काम है। 

इस टूल पर दी जाने वाली सर्विस यह सबसे बेहतरीन है। इसके साथ ही इसमें आपको अपनी पोस्ट पर दी जाने वाली लाइक की सर्विस। इस सर्विस के माध्यम से आप अपनी प्रोफाइल को ग्रो कर सकते है और इसके साथ ही अपनी प्रोफाइल पर बेहतरीन सर्विस ले सकते है।

Comments - 

इस टूल की मदद से आपको Instagram पर कमेंट की सुविधा भी दी जाती है। अगर आपने कोई पोस्ट अपलोड कर रखी है तो उस पोस्ट पर बेहद ही आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से कमेंट्स ला सकते है। यह एक सॉफ्टवेर बेस्ड टूल है और इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। यह एक बहद ही आसान टूल है जिसका इस्तेमाल बेहद ही आसानी से कर सकते है। 

यह है वो सर्विसेज जिनका इस्तेमाल आप इस वेबसाइट की मदद से कर सकते है और साथ ही इस टूल के इस्तेमाल आप कर सकते है।

MARS API एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे ?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप को इस प्रोसेस को फॉलो करना होता है - 

  • Step 1 - इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है।

  • Step 2 - इसके बाद इस वेबसाइट पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए एक आप्शन मिल जाएगा और उसकी मदद से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। 

  • Step 3 - इसके बाद इसकी मदद से आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है। 

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से इस प्लेटफार्म की मदद से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको MARS API टूल के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसाद आया होगा।