आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कमाल का साबित होने वाला है, अगर आप एक Instagram Account User हैं और आप अपने instagram Account पर reels Video post करते हैं, और आप चाहते हैं कि आपके reels video पर unlimited likes और views मिले तो आज हम आपको कुछ ऐसे tricks बताएंगे जिनके द्वारा आसानी से अपने Instagram पर likes, views पा सकते हैं, अगर आप भी है जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आरटिकल को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें
जैसा कि हम सभी जानते हैं Instagram एक social media Platform है, और आज की तारीख में Instagram की popularity को देखते हुए अक्सर सभी लोग Instagram पर अपना Account Create कर रहे हैं, और अपनी reels video बनाकर Instagram पर upload करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि reels को upload तो कर देते हैं, लेकिन जितनी likes और views पाना चाहते हैं, इतनी उनको नहीं मिल पाती तो आज हम आपको ऐसी tricks के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने Instagram पर views, likes को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं, और इसके द्वारा Instagram पर popularity पा सकते हैं तो चलिए बिना देर किए जानते हैं।
यह तो हम सभी जानते हैं कि Instagram एक ऐसा Social Media platform है जिस पर अक्सर सभी लोग अपनी video, photos को अपने दोस्तों और अन्य Instagram Users के साथ साझा करते हैं, तो अगर आप भी एक Instagram User हैं, और आप Instagram पर reels upload करते हैं, तो सबसे पहले हमारे नीचे दिए गए तरीकों को ध्यान से पढ़ें और उन्हें अपनाएं इसके द्वारा आपके Instagram reels पर likes और views बढ़ा सकते हैं।
खुद की Videos Post करें।
अगर आप एक Instagram Account User हैं, और आप Instagram पर Reels upload करते हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि जो reels आप upload कर रहे हैं वह आपकी खुद की होनी चाहिए क्योंकि अगर आप खुद की बनाई गई videos डालेंगे तो लोगों को भी आपके talent का पता चलेगा और अगर आपका talent या video उनको पसंद आएंगी तो वह आपकी videos पर likes अवश्य करेंगे लेकिन अगर आप किसी और की video या content डालते हैं तो आपको इतनी ज्यादा likes और views नहीं मिल पाते हैं।
लगातार videos बनाएं
Instagram पर अगर आप reels upload करते हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपने एक दिन reel upload कर दी और फिर आप 2 या 4 दिन बाद reel डाल रहे हैं, आपको Instagram पर अपनी 2-3 या reels daily upload करनी है, तभी आप को ज्यादा से ज्यादा likes और views मिल पाएंगे।
Trending Topics पर Video बनाएं।
यह तो हम सभी जानते हैं कि जो भी चीज Trend में चलती है लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं, तो अगर आप भी Instagram पर reels बनाते हैं, तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो video trend में चल रही है या जो topic Trend में चल रहा है आप उस पर ही reel video बनाएं और Instagram पर upload करें।
# Hastag का इस्तेमाल करें।
अगर आप Instagram पर reels video बनाते हैं तो आपको अपनी वीडियो में #hastag का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर आप video topic में #hastag का इस्तेमाल करेंगे तो इससे वह video ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी और जितने लोग आपकी video को देखेंगे उतनी ही जादा आपकी Instagram Reels videos पर likes और views बढ़ेंगे।
Quality Videos Post करें।
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप Instagram पर video बना रहे हैं, तो आपकी video हमेशा quality की होनी चाहिए जैसे कि MP4, HD वाली quality अगर आपकी video अच्छी quality की होगी और देखने में clear होगी तो इससे भी आपकी videos पर ज्यादा likes और views मिलेंगे।
Instagram Ads का इस्तेमाल करें।
Instagram Reels Video पर अगर आप views और likes पाना चाहते हैं, तो आप Instagram Ads का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पैसा खर्च करना होता है, तो अगर आप अपने Instagram reels videos पर ज्यादा से ज्यादा likes, Views, Comments पाना चाहते हैं, तो आप Instagram पर ads चलाकर हजारों Real Followers पा सकते हैं और यह Followers आपकी हर एक video को देखेंगे।
Collaboration करें।
अगर आप Instagram पर अपनी reels videos बनाते हैं तो आपको collaboration जरूर करना चाहिए, और अगर आपका कोई भी दोस्त या रिश्तेदार भी Instagram पर reels videos बनाता है, तो आप उनके साथ collaborate जरूर करें इससे आपके Instagram reels पर views, likes और followers तेजी से boost होंगे।
तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram Reels Videos पर likes, Views कैसे बढ़ाए जा सकते हैं, अगर आप भी एक Instagram Account User हैं, और आप अपने Instagram Account reels पर likes और views बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाएं।
उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।