Xiaomi के SubBrand POCO ने आज अपना POCO X3 PRO स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है आज हम आपको बताएंगे इसके स्पेसिफिकेशंस इसकी प्राइस और यह किस कंपनी के इस स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है वह भी हम आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।
काफी समय से POCO के इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की चर्चा चल रही थी और यह सुर्खियों में आ रहा था लेकिन आखिर में यह 30 मार्च 2021 को लॉन्च हो गया है इस स्मार्टफोन में कौन सी ऐसी खास बात है जो आप को लेना चाहिए या इसमें कौन सी ऐसी बुरी बात है कि आप को नहीं लेना चाहिए सब की चर्चा करेंगे तो आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से पढ़ते रहिए।
Highlights-
- 8Gb/6GB RAM |128 GB ROM
- 16.94 cm (6.67 inch) Full Hd+ Display
- 48 MP + 8MP+2MP | 20MP FRONT CAMERA
- 5160 mAh Lithium-ion Polymer Battery
- Qualcomm Snapdragon 860 Processor
- 3 Colour Option
दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर देखने को मिलता है यह प्रोसेसर एक 4G प्रोसेसर है Poco X3 Pro में आपको 5G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है लेकिन इंडिया में अभी 5G इंटरनेट आने में काफी ज्यादा समय लगने वाला है तो यह प्रोसेसर व Smart फोन आप सभी Buyer के लिए Worth It है।
POCO X3 PRO Vs ?
दोस्तों पोको X3 प्रो 1 Mid Range फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनने वाला है अभी के समय के लिए लेकिन यह कौन सी ब्रांड के किस स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा टक्कर देगा उसके बारे में बात कर लेते हैं दोस्तों हाल ही में Realme की तरफ से Realme 8 सीरीज लॉन्च करी गई है और शाओमी के ब्रांड Redmi की तरफ से रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च करी गई है। सैमसंग की तरफ से सैमसंग m51 स्मार्टफोन अभी भी अपने प्राइस पॉइंट में किलर बना हुआ है।
Price-
- 6GB RAM / 128 GB = 18,999
- 8GB RAM /128 GB = 20,999
- COULOR = Steel Blue/Graphite Black/Golden Bronze
हमारे ओपिनियन के हिसाब से यह फोन अपने प्राइस के हिसाब से अंडर 20k का सबसे बेस्ट फोन है अभी के समय तक अगर इसके Competitors की बात करें तो OnePlus Nord And Mi 10i व OnePlus 8t है लेकिन उनकी प्राइस इससे कहीं ज्यादा देखने को मिलती है।