BGMI Lag Fix Config Tool Use? ID Ban होगी या नहीं?

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Lag Fix Config Tool Use करने से BGMI (Battleground Mobile India) में ID Ban होगी या नहीं BGMI Battleground Mobile India तो आप जानते ही होंगे तो अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, कि आपका ID BGMI Game में Ban होगा या नहीं Lag Fix Config Use करने से तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

BGMI Lag Fix Tool

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में PUBG Ban हो गया था, लेकिन यह एक बहुत ही बेहतरीन Battle Action Online Game था जो कि Android Device Users के लिए बहुत ही दिलचस्प बन गया था पर क्योंकि यह एक Chinese Game था इसलिए इसको Ban कर दिया गया, जिसके बाद PUBG के Players PUBG के वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वह इंतजार खत्म हुआ भारत में PUBG वापस आ गया लेकिन यह India का Game है, इसी वजह से इसका नाम Battleground Mobile India है यह बिल्कुल PUBG ही है बस इसका नाम अलग है और यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में PUBG के Popularity कितनी ज्यादा है ऐसे में सवाल उठता है कि जब आप अपना BGMI यानी Battleground Mobile India Game में Lag Fix Config Tool Use करते हैं, तो आपकी BGMI ID Ban होगी या नहीं तो यह जानकारी आज हम आपको पूरे विस्तार से देंगे तो चलिए बिना देर किए जानते हैं।

Lag Fix config Tool Use करने से Battleground Mobile India Game में ID Ban होगी या नहीं जानिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप BGMI Game में Lag Fix Config का इस्तेमाल करते हैं, तो यह Guarantee के साथ तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ऐसा हाल ही में एक website पर साझा किया गया है, कि अगर आप BGMI Game में कोई भी गलती करते हैं तो आपकी ID Ban कर दी जाएगी यह जानकारी Battlegrounds Mobile India Rules of Conduct नाम की Website पर साझा की गई थी।

BGMI की गलतियों में Lag Fix भी शामिल है इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही बेहतर होगा कि आप Lag Fix Config Tool का इस्तेमाल ना करें क्योंकि अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आपकी BGMI ID Permanent Ban हो सकती है।

कुछ खास गलतियां जिससे अगर आप BGMI GAME मे करते हैं तो आपकी ID Ban हो सकती है।

  • inappropriate use of language
  • Teaming
  • Abnormal gameplay
  • Usage of inappropriate nicknames and clan names
  • Modification of game client server and game data

BGMI में किसी भी प्रकार के अगर गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी ID Ban हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Battleground Mobile India Game में अगर आप किसी भी प्रकार की गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी BGMI ID 30 दिन के लिए Ban हो सकती है इसलिए अपने BGMI Game to में जितना हो सके उतना गलत भाषा का इस्तेमाल करने से बचें।

Teaming

Teaming से आप समझ ही गए होंगे कि Teaming का मतलब यानी Team तो ऐसे बहुत से Players होते हैं, BGMI Game में जो Team Create करके अपने Game का Mission पूरा कर लेते हैं, लेकिन यह BGMI Game के खिलाफ है, और यह इस Game का रूल है कि अगर आप Teamup करते हैं, और यह पता चल जाता है तो आपकी ID हमेशा के लिए Ban हो सकती है दीजिए BGMI Game से।

Abnormal Game

Abnormal Game यानी Hackiy का इस्तेमाल करना अगर आप अपने BGMI Game में किसी भी तरह की Hacking का इस्तेमाल करने के लिए सोच रहे हैं, या आप ऐसा कुछ इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Auto aim bot, wall hack और Green line इत्यादि तो आप की Battleground Mobile India ID हमेशा के लिए Ban हो सकती है, तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करने से बचें।

Usage of Inappropriate Nick Names and Clan Names

अगर आप BGMI Game में अपने नाम की जगह कोई भी Inappropriate यानी गलत नाम या कोई Clan Name का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी BGMI Game के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होगा अगर आप ऐसा करते हैं तो ऐसा करने से भी आपकी भी BGMI ID Ban कर दी जा सकती है और आपका Clan Name और Nick Name Record से हटाया जा सकता है।

Modification of Game Client Server and Game Data

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप Game के अंदर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करते हैं, यानी जिस तरह का Game है, आप उसे बदलने की कोशिश करते हैं तो आपका BGMI ID हमेशा के लिए Ban कर दिया जाएगा जैसे कि अगर आप Lag Fix Config Tool का इस्तेमाल करते हैं, और OBB File के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करते हैं, तो आपकी BGMI ID हमेशा के लिए Ban हो सकती है, इसलिए हम आप को यही सलाह देंगे कि आप Game की बनावट के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें।

तो अब आप जान गए होंगे कि अगर आप BGMI Game में Lag Fix Config Tool का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी BGMI ID हमेशा के लिए बंद हो सकती है इसके अलावा भी अगर आप हमारी बताई गई गलतियों में से कोई भी गलती करते हैं, तो हम यह Guarantee नहीं लेते कि आपकी BGMI ID Ban नहीं होगी आप की Battleground Mobile India Game Id हमेशा के लिए Ban हो सकती है, अगर आप यह गलतियां करेंगे तो अगर आप नहीं चाहते कि आपके Battleground Mobile India Game Id Ban ना हो तो जिस तरह का Game है आप उसे उस तरह से ही खेले और एक बेहतर Player बने।

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरे विस्तार से बताया कि आपकी किन किन गलतियों से आपकी Battleground Mobile India Game Id हमेशा के लिए Ban हो सकती है, अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे जानकारी भरे आर्टिकल आते रहें।